यह तो सब लोग जानते हैं कि
ह्यूगो अवॉर्ड्स साइंस फिक्शन के लिए
विभिन्न कैटेगरी में दिए जाते हैं।
यह रेट्रो ह्यूगो अवॉर्ड्स, ह्यूगो अवॉर्ड्स का
एक अलग अवतार है। ह्यूगो अवॉर्ड हर साल साइंस फिक्शन वर्ल्डकोन कॉन्फ्रेंस में
बैलेट द्वारा तय किए जाते हैं। अगर कोई साल ऐसा निकल जाए जिस साल किसी वजह से
ह्यूगो अवार्ड न दिया जा सके तो उसके लिए यह नियम बनाया गया कि जिस वर्ष में
ह्यूगो अवार्ड नहीं दिया जा सका है उसके 50, 75 या 100 साल बाद कोई साइंस फिक्शन
वर्ल्डकोन होती है तो उसमें यह तय किया जा सकता है कि यदि जिस साल ह्यूगो अवार्ड
नहीं दिया गया था उस साल सचमुच साइंस फिक्शन वर्ल्डकोन होती और ह्यूगो अवॉर्ड दिए
जाते तो उस साल कौन-कौन सी साइंस फिक्शन, पुस्तकों या लेखन पर ह्यूगो अवॉर्ड मिल
सकते थे? उसी लेखन और उन पुस्तकों को 50, 75 या 100 साल बाद की साइंस फिक्शन
वर्ल्डकॉन में एक बार घोषित किया जाता है। इस प्रकार के अवार्ड को रेट्रो ह्यूगो
अवार्ड कहते हैं।
इन अवॉर्ड्स
को निर्धारित करने के लिए 50, 75 और 100 वर्ष की कालावधि क्यों निर्धारित की गई इसके
बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है । हो सकता है कि यह बस यूं ही हो। स्वर्ण जयंती
प्लेटिनम जयंती और हीरक जयंती जैसा कुछ।
सन
1941 में ह्यूगो अवार्ड नहीं दिए जा सके थे इसलिए सन 2016 जो कि सन 1941 के 75
वर्ष बाद पड़ता है की wordcon में रेट्रो ह्यूगो अवार्ड की घोषणा की गई थी यानी कि
सन 1940 में वह
संभावित लेखन जिनको सन 1941 में ह्यूगो अवार्ड मिल सकता
था उसकी घोषणा उसके 75 वर्ष बाद 2016 में की गई थी जिसकी लिस्ट निम्न है-
BEST NOVEL
Slan, A.E. Van Vogt (Astounding Science‐Fiction, December 1940)
BEST NOVELLA
“If This Goes On…”, Robert A. Heinlein (Astounding Science-Fiction, February 1940)
BEST NOVELETTE
“The Roads Must Roll”, Robert A. Heinlein (Astounding Science-Fiction, June 1940)
BEST SHORT STORY
“Robbie”, Isaac Asimov (Super Science Stories, September 1940)
BEST GRAPHIC
STORY
Batman #1, (Detective Comics, Spring 1940)
BEST DRAMATIC
PRESENTATION, LONG FORM
Fantasia written by Joe Grant and Dick Huemer,
directed by Samuel Armstrong et al. (Walt Disney Productions, RKO Radio
Pictures)
BEST DRAMATIC
PRESENTATION, SHORT FORM
Pinocchio , written by Ted Sears et
al., directed by Ben Sharpsteen and Hamilton Luske (Walt Disney Productions,
RKO Radio Pictures)
BEST EDITOR,
SHORT FORM
John W. Campbell
BEST
PROFESSIONAL ARTIST
Virgil Finlay
BEST FANZINE
Futuria Fantasia edited by Ray
Bradbury
BEST FAN WRITER
Ray Bradbury
सन 1944 में भी ह्यूगो अवार्ड नहीं दिए जा सके
थे इसलिए सन 2019
जो कि सन 1944
के 75 वर्ष बाद पड़ता है की डबलिन वर्ल्ड कोन (15-19 अगस्त 2019) में रेट्रो ह्यूगो अवार्ड की
घोषणा की गई यानी कि सन 1943
में वह संभावित लेखन जिनको 1944 में ह्यूगो
अवार्ड मिल सकता था उसकी घोषणा उसके 75
वर्ष बाद 2019
में की गई जिसकी लिस्ट निम्न है-
BEST NOVEL
Conjure Wife, by Fritz Leiber,
Jr. (Unknown Worlds, April 1943)
BEST NOVELLA
The Little Prince, by Antoine de
Saint-Exupéry (Reynal & Hitchcock)
BEST NOVELETTE
“Mimsy Were the Borogoves,” by Lewis
Padgett (C.L. Moore & Henry Kuttner) (Astounding Science-Fiction,
February 1943)
BEST SHORT STORY
“King of the Gray Spaces” (“R is for
Rocket”), by Ray Bradbury (Famous Fantastic Mysteries, December 1943)
BEST GRAPHIC STORY
Wonder Woman #5: Battle for Womanhood, written by
William Moulton Marsden, art by Harry G. Peter (DC Comics)
BEST DRAMATIC PRESENTATION, LONG FORM
Heaven Can Wait, written by Samson
Raphaelson, directed by Ernst Lubitsch (20th Century Fox)
BEST DRAMATIC PRESENTATION, SHORT FORM
Frankenstein Meets the Wolfman, written by Curt
Siodmak, directed by Roy William Neill (Universal Pictures)
BEST EDITOR, SHORT FORM
John W. Campbell
BEST PROFESSIONAL ARTIST
Virgil Finlay
BEST FANZINE
Le Zombie, edited by Arthur
Wilson “Bob” Tucker
BEST FAN WRITER