रविवार, 26 मई 2019

त्रिशंकु

अरविन्द दुबे
“आप एक ज़ोम्बी वायरस से संक्रमित हैं। आपको प्लेनेट हेवन मे प्रवेश नहीं मिल सकता”, प्रत्यावर्तन अधिकारी ने कहा।
“पर मेरे ग्रह की मेडीकल क्लीयरेंस तो………”
“हो सकता है कि तब यह आपके अंदर सुसुप्तावस्था में रहा हो इसलिए इसका पता न लगा हो और अब यह  अंतरिक्ष यात्रा के तनाव से सक्रिय हो गया हो।“
“आपके शरीर में एक निष्क्रिय वाइरल डीएनए मौजूद है”, उस आफ़ीसर के शब्द उसके कानों में गूंज रहे थे जिसे उसने रिश्वत दी थी।
“मेरे ग्रह वाले भी क्या मुझे ग्रह में घुसने देंगे”, अपने ग्रह की ओर लौटते हुए वह सोच रहा था। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें